इंतजार खत्म! शुरू हुआ शादियों का मौसम, यहां पढ़ें शादी के लिए कौन सा दिन सही?



10 जुलाई से बंद चल रही शादियां गुरुवार से एक बार फिर शुरू होंगी। 15 दिसंबर हर ओर बरात और शहनाई की धुन सुनाई देगी। बाजार भी सहालग को लेकर तैयार हो चुका है। हर ओर शादियों की धूम है। लोग तैयारियों में जुट गए हैं।
आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 10 जुलाई के बाद विवाह आदि मांगलिक कार्य रुक गये थे, जो इस बार देवउठनी एकादशी के बाद भी शादी का मुहूर्त नहीं बना, क्योंकि अभी सुखों के प्रदाता शुक्र अस्त थे और विवाह आदि शुभ कार्यों में शुक्र और गुरु का उदय होना जरूरी होता है। शुक्र तारा दो अक्टूबर को अस्त हो गया था और 20 नवंबर तक अस्त था, जिसके कारण विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य रुक गए थे।
शुक्र उदय के बाद अब विवाह कार्य 24 नवंबर से फिर से शुरू हो रहे हैं। 15 दिसंबर तक शादियों की धूम होगी। 16 दिसंबर से सूर्य की धनु संक्रांति के कारण खरमास शुरू हो जाएगा, ऐसे में शादियां व शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। मकर संक्रांति 15 जनवरी के बाद विवाह शुरू होंगे और 15 मार्च तक चलेंगे। इसके बाद मीन खरमास लग जाएगा।
अगले साल 82 शादियां होंगी। आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि अगले साल दो अप्रैल से दो मई तक गुरु ग्रह अस्त रहेंगे, इसलिए अप्रैल माह में विवाह मुहूर्त नहीं हैं। 15 मार्च के बाद एक माह मीन खरमास लग जाएगा। हरिशयनी एकादशी 29 जून के बाद चातुर्मास लगने से विवाह नहीं होंगे। 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी के बाद विवाह कार्य शुरू होंगे।
शादियों के शुभ मुहूर्त
नवंबर- 24, 25, 26, 27 व 28।
दिसंबर- 2, 3, 4, 7, 8 ,9,13,14 व 15।
वर्ष 2023
जनवरी- 15,16 ,17, 18,22 , 25, 26, 27, 30 व 31।
फरवरी- 1 , 6, 7, 8, 9, 10,11, 12, 13, 14, 15,16, 17, 22, 23,24, 27 व 28।