25 November, 2024 (Monday)

MP Elections : बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे CM शिवराज सिंह चौहान, BJP ने जारी की चौथी लिस्ट

चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश और 7 व 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान होगा.इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आ रही है. इलेक्शन कमीशन (Election Commission) की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट (MP BJP Candidate List) जारी कर दी है. इस सूची में कुल 57 नाम हैं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इस सूची के जारी होने के बाद साफ हो गया है कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी (Budhni) से चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश के साथ बीजेपी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) के उम्मीदवारों की भी सूची जारी की है.शिवराज सिंह चौहान के अलावा इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं. पार्टी ने रेहली से गोपाल भार्गव, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, दतिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सागर से शैलेंद्र जैन, मऊगंज से प्रदीप पटेल, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, सिवनी से दिनेश मुनमुन राय, हरदा से कमल पटेल, नरेला से विश्वास सारंग, सीहोर से सुदेश राय, इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *