ग्वालियर में बोले अरविंद केजरीवाल- AAP को एक मौका दोगे तो मामा को भूल जाओगे
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में नेताओं के दौरे और रैलियां बढ़ते चले जा रहे हैं। आज मध्य प्रदेश के ग्वालियार में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आज ग्वालियर में केजरीवाल ने कहा कि इस राज्य के लोग काफी ईमानदार और मेहनती हैं। लेकिन, नेताओं ने भ्रष्टाचार करते हुए राज्य का नाम बदनाम कर दिया।
पीएम मोदी पर जमकर बरसे केजरीवाल
ग्वालियर में मेला ग्राउंड में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में इतनी महंगाई बढ़ा दी है। लेकिन अगर मैंने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ किया है, तो मैंने क्या गलत किया है? आज हर तरफ महंगाई है। लोगों की वेतन तो नहीं बढ़ी लेकिन दूध, सब्जी, आटा, चावल और बाकी सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ये कीमतें इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि सरकार लोगों को लूट रही है। दिल्ली को भी पहले कॉम्नवेल्थ घोटाला और सीएनजी घोटाले के रूप में जाना जाता था, लेकिन जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से लोग दिल्ली के स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बिजली की बात करते हैं।
मुझसे मोदी जी नाराज रहते हैं- केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझसे मोदी जी नाराज रहते हैं क्योंकि मैंने दिल्ली के लोगों को सात मुफ्त की रेवड़ियां बांटी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली मुफ्त कर दी, शानदार स्कूल बनाए, सबका इलाज मुफ्त कर दिया, हमनें दिल्ली में सबका पानी मुफ्त कर दिया, बसों के अंदर महिलाओं का सफर फ्री कर दिया, हर घर के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवा रहे। इसके अलावा हमनें 12 लाख युवाओं को रोजगार भी दिया है।
“…तो मामा को भूल जाओगे”ग्वालियर में मध्य प्रदेश का चुनावी शंखनाद करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जिस तरह से दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया, उसी तरह आप लोग भी आम आमदी पार्टी को मौका दोगे तो आप मामा और उनके चेले चपाटों को भूल जाओगे।