Lucknow : सड़क पर जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
काकोरी लखनऊ : नगर निगम में शामिल हो चुके जेहटा ग्राम पंचायत में सड़क पर जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर ने जल निकासी के लिए बने नाले को पाट डाला है। जिससे जल भराव की समस्या होती है ।कई गांव के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को समस्या से जूझना पड़ता है ।जेहटा ग्राम पंचायत के उमराव खेड़ा में सड़क पर जल भराव से ग्रामीण परेशान हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में ही सड़क पर जल भराव हो जाता है। इसी सड़क से उमराव खेड़ा के साथ ही गुलमी खेड़ा ,सुख लाल खेड़ा , टांडखेड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है।
अक्रोशित ग्रामीणों ने जल भराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल निकासी के लिए बने नाला को स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर ने पाट डाला है ।जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है ।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नगर निगम में शामिल हो चुका है । इसके बाद भी गांव में जल भराव की समस्या बनी हुई है । महेश , दामनी ,मीरा ,मुलायम , देवा ,मान सिंह ,आकाश समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चों को दिक्कत होती है ।यह सड़क कई गांव जोड़ती है ।ग्रामीणों ने नाला पाटे जाने की शिकायत भी कई बार की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । इस संबंध में लेखपाल शिरोमणि कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ नगर निगम से कारवाई होगी ।