22 April, 2025 (Tuesday)

Lucknow University News: स्‍नातक और पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन आज से, देखें सीटों की ल‍िस्‍ट

लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के स्नातक एवं 2020-21 के पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से आनलाइन ही होंगे। पीएचडी के लिए 15 अप्रैल और स्नातक कोर्सों में आवेदन के लिए 20 अप्रैल तक मौका रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार शाम को इसके निर्देश जारी किए। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश संबंधी विस्तृत विवरण वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के admission पेज पर उपलब्ध करा दी गई है। गौरतलब है कि यूजी में 2813 सीटों पर दाखिले होंगे।

पीएचडी आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क : 2000 रुपये
  • एससी-एसटी वर्ग के लिए : 1000 रुपये
  • फार्म की अंतिम तिथि : 15 अप्रैल
  • एक हजार रुपये लेट फीस के साथ : 22 अप्रैल

यूजी आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए : 800 रुपये
  • एससी-एसटी वर्ग के लिए : 400 रुपये
  • फार्म भरने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल
  • एक हजार रुपये लेट फीस के साथ : 27 अप्रैल
  • यूजी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क
    • बीबीए, बीबीए (आइबी, एमएस), बीसीए में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए : 1000 रुपये
    • एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए : 500 रुपये
    • फार्म भरने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल
    • एक हजार रुपये लेट फीस के साथ अंतिम तिथि : 27 अप्रैल

    स्नातक कोर्सों की सीटें

    • बीए आनर्स : 400
    • बीएससी (मैथ्स) : 480
    • बीएससी बायोलोजी : 280
    • बीकाम : 690
    • बीकाम आनर्स : 180
    • शास्त्री : 25
    • एलएलबी (पांच वर्षीय) : 160
    • बीवीए/बीएफए : 93
    • बीए, बीएससी योग : 60
    • बीवोक (रिनेबल एनर्जी) : 25

    यूजी प्रोफेशनल कोर्सों में सीटें

    • बीबीए : 180
    • बीबीए (आइबी) : 60
    • बीबीए (एमएस) : 60
    • बीबीए टूरिज्म : 60
    • बीसीए : 60

    जेईई से होंगे बीटेक में दाखिले

    विश्वविद्यालय में संचालित बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिले अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) के स्कोर पर होंगे। अभी तक एकेटीयू की ओर से आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) और काउंसिलिंग के माध्यम से होते थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *