Lucknow University: 18 से MPED और 20 से होंगी BEd सेमेस्टर परीक्षाएं; यहां क्लिक कर देखें पूरा शेड्यूल
लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) और बीएड सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। एमपीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 से 24 फरवरी तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। वहीं, बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि 20 से 24 फरवरी तक तय की गई है। इनका समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है, जिसे विद्यार्थी देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि जल्द ही इन परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित कर दिए जाएंगे।
ये है परीक्षा कार्यक्रम
एमपीएड तीसरा सेमेस्टर
तिथि पेपर – पेपर का नाम
18 फरवरी : 1 – साइंटिफिक प्रिंसिपल आफ स्पोर्ट्स ट्रेनिंग
20 फरवरी : 2 – स्पोर्ट्स साइकोल्जी
22 फरवरी : 3 – हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट न्यूट्रीशन
24 फरवरी : 4 – वैकल्पिक पेपर 4 (ए-स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग, बी-फिजिकल फिटनेस एंड वेल्पनेस, सी-वैल्यू एंड इनवायरमेंटल एजुकेशन, डी-एजुकेशन टेक्नोलाजी इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स)।
बीएड तीसरा सेमेस्टर
तिथि – पेपर – पेपर का नाम
20 फरवरी- 1 – मेजरमेंट एंड इवैल्युएशन इन एजुकेशन
22 फरवरी – 2 – थ्योरिटिकल फाउंडेशन इन करिकुलम
24 फरवरी- 3 – गाइडेंस एंड काउंसिलिंग
बीएड तीसरा सेमेस्टर (ओल्ड कोर्स)
तिथि – पेपर – पेपर का नाम
20 फरवरी – 1 – स्कूल मैनेजमेंट एंड हाइजीन
22 फरवरी- 2 – मेजरमेंट एंड इवैल्युएशन