लखनऊ की बस्तियों के युवाओं के कौशल विकास हेतु उन्मुखीकरण
एन एच के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम उम्मीदों की उड़ान के अंतर्गत आज होटल बेबियन इन में लखनऊ शहर की 18 बस्तियों के 35 नवयुवतियों व नवयुवकों के कौशल विकास हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन संस्था से मनीष द्विवेदी जी ने संस्था द्वारा संचालित वोकेशनल कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसके प्लेसमेंट के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया गया।
बैठक के बाद प्रतिभागीयों के सवालों के जवाब भी दिए गए l भोजनावकाश के पश्चात् डा. स्मृति शुक्ला जी ने सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों व उससे जुडी जानकारियो के बारे में बताया l बैठक में अधिकतर प्रतिभागी उन जरूरतमंद परिवारों से थे जिनके लिए इस तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं l अब प्रतिभागियो को बाद में इन कोर्सों से जोड़ने के लिए फालोअप लेने की जिम्मेदारी विज्ञान फाउंडेशन की टीम उठाएगी l
बैठक में विज्ञान फाउंडेशन से अभय चंदेल, जीतेन्द्र मौर्य, व अनस कमाल उपस्थित रहे l