26 November, 2024 (Tuesday)

लखनऊ में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, दहेज हत्या का आरोप; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पारा के हंसखेड़ा में बुधवार देर रात महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। अशरफनगर निवासी रीता देवी के मुताबिक हंसखेड़ा निवासी सुधांशु शर्मा ने 2017 में उनकी बेटी कोमल से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से सुधांशु व उसके परिवारीजन दहेज को लेकर कोमल को प्रताड़ित करते थे। इसपर उन्होंने सुधांशु को 10 हजार रुपये भी दिए थे। इसके बावजूद ससुरालीजन पैसे की मांग कर कोमल को प्रताड़ित कर रहे थे। इससे तंग आकर कोमल अपने मायके चली आई थी। बाद में सुधांशु कोमल को लेकर चला गया था। आरोप है कि बुधवार देर रात सुधांशु, उसके पिता रामगोपाल, भाई प्रिंस और उसकी दोस्त खुशी ने कोमल को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

फंदे पर लटका मिला व्यापारी की पत्नी का शवः कृष्णानगर स्थित शुभम सिटी पंडित खेड़ा निवासी हार्डवेयर व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता की पत्नी आरती का शव गुरुवार को उनके मकान के भीतर फंदे पर लटका मिला। आरती के बेटे दिपांशु ने मां का शव लटका देखकर पुलिस को जानकारी दी। शोरगुल सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और दिपांशु को संभाला। पुलिस के मुताबिक शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। दिपांशु ने बताया कि 10 दिन पहले उसके पिता को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उन्हें लकवा हो गया था। इसके बाद से उसकी मां परेशान थीं। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *