Lucknow Coronavirus News: लगातार तीसरे दिन 400 से अधिक मरीज, चार मरीजों ने तोड़ा दम
दो हफ्ते से लखनऊ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी वायरस ने चार मरीजों की जान ले ली। जबकि 446 नए संक्रमित पाए गए। पिछले तीन दिनों से लगातार 24 घंटे में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 400 से ऊपर जा रही है। होली की हुड़दंग के बाद यह संख्या और भी अधिक बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। होली के दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक 499 तक जा चुका है। इस दिन भी दो मरीज की मौत हुई थी। पिछले चार हफ्ते में 19 मरीज लखनऊ में कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। इससे कोरोना की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
लखनऊ में एक बार फिर से विभिन्न दफ्तरों बैंकों, स्कूलों, होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों में जगह-जगह कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। मंगलवार को सचिवालय के वित्त विभाग में विशेष सचिव ओम प्रकाश द्विवेदी समेत कई अन्य कर्मचारी संक्रमित हो गए। इससे पहले सचिवालय के ही खाद एवं रसद विभाग में 14 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं डीआरएम लखनऊ के मातहत कुल 76 रेलवेकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनमें से मंगलवार को एक की मौत भी हो गई।
गोमतीनगर व इंदिरानगर बने सबसे बड़े कंटेनमेंट जोन : गोमतीनगर व इंदिरानगर में लगातार मरीजों की संख्या बढऩे से दोनों इलाके लखनऊ के सबसे बड़े हाटस्पॉट बने हुए हैं। मंगलवार को इंदिरा नगर में 33, गोमती नगर 32, आलमबाग 25, रायबरेली रोड 28, कैसरबाग 12, हसनगंज 11, महानगर 18, हजरतगंज 13, अलीगंज 12, तालकटोरा 14, आशियाना 20, चौक 10 इत्यादि जगह पर पॉजिटिव मिले। वहीं, सर्विलांस एवं कांट्रैक्ट ट्रेङ्क्षसग के आधार पर टीमों ने 5207 लोगों के नमूने लिए। 35 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
पीजीआइ में चार घंटे तड़पती रही संक्रमित महिला : पीजीआइ के राजधानी कोविड अस्पताल में मंगलवार को प्रयागराज से रेफर होकर आई कोरोना संक्रमित महिला चार घंटे तक एंबुलेंस में तड़पती रही। महिला बाइपैप और ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद उन्हें भर्ती नहीं किया गया। एंबुलेंस में उपलब्ध दूसरे सिलिंडर में ऑक्सीजन खत्म होने के चलते घरवालों ने उन्हें गोमतीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 28 वर्षीय रुपाली के पति शिवशंकर भदोही में फार्मासिस्ट हैं। रुपाली ने प्रयागराज के एक अस्पताल में एक हफ्ते पहले बेटे को जन्म दिया था। 28 मार्च को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव है। पीजीआइ कोविड अस्पताल में मरीजों के भर्ती प्रभारी डा. ओपी संजीव ने बताया कि यहां सिर्फ 60 बेड क्रियाशील हैं। जबकि 64 मरीज भर्ती हैं। पोर्टल पर मरीज का ब्योरा व रेफर लेटर अपलोड नहीं था। अन्य बेड क्रियाशील किए जा रहे हैं।
अव्यवस्था से टीकाकरण घटा: विभिन्न सीएचसी व पीएचसी पर टीकाकरण के दौरान अव्यवस्था का दौर जारी है। वैक्सीनेशन में गिरावट होने लगी है। मंगलवार को इंदिरानगर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण को लेकर मनमानी की बात सामने आई है। आरोप हैं कि ऑनलाइन पंजीकरण के बावजूद बुजुर्गों से दोबारा मौके पर पंजीकरण कराया गया। इसकी वजह से बुजुर्गों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। इससे 70 से 90 साल के बुजुर्गों को टीके लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। इससे पहले अलीगंज व अन्य केंद्रों पर ऐसी समस्याएं सामने आ चुकी हैं। अव्यवस्था की वजह से लोग टीकाकरण कराने में परहेज कर रहे हैं। मंगलवार को 33 सरकारी व 32 निजी अस्पतालों में सिर्फ 2255 लोगों ने ही टीकाकरण कराया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 1245 पुरुष व 1010 महिलाओं ने टीका लगवाया। विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन से 120 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या पांच माह बाद फिर 2900 से ऊपर पहुंच गई है।