Lucknow Coronavirus News: राजधानी में 5433 संक्रमित, 14 की मौत, सिविल अस्पताल में जांच बाधित
लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं बीते 24 घंटे में 15 आइएएस अफसरों व सिविल अस्पताल के चार टेक्नीशियन समेत 5437 लोग संक्रमित हो गए हैं। इस दौरान वायरस ने 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। लगातार दूसरे दिन 53 सौ से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी लखनऊ में 5382 मरीज मिले थे। जबकि 18 लोगों की जान चली गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कुल 1118 लोगों को डिस्चार्ज किया है। बावजूद सक्रिय मरीजों की संख्या 31687 हो गई है।
दो हफ्ते में 173 मौतें: लखनऊ में वायरस संक्रमण बढ़ने के साथ ही साथ मौतों में किस कदर बढ़ोतरी हो रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक अप्रैल से अब तक 173 लोगों की जान जा चुकी है। मतलब साफ है कि औसतन रोजाना कम से कम 12-13 लोगों को वायरस मौत के घाट उतार रहा है।
कोरोना योद्धा लगातार हो रहे संक्रमित: लखनऊ में अब तक 400 से अधिक डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। इनमें लैब टेक्नीशियन काफी अधिक संख्या में हैं। इसके चलते कोरोना मरीजों की जांच व इलाज भी प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा केजीएमयू में ढाई सौ डॉक्टर व स्टाफ पॉजिटिव हुए हैं। वही एसजीपीजीआइ में करीब 100 व अन्य अस्पतालों में भी कुल मिलाकर करीब 100 डॉक्टर व स्टाफ अब तक संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के चलते एसजीपीजीआइ में कई जिलों की जांच रिपोर्ट अटकी पड़ी है। अभी भी यहां बहुत कम लैब कर्मी स्वस्थ हैं। बावजूद नमूनों की जांच में लगातार तेजी लाई जा रही है।