24 November, 2024 (Sunday)

लखनऊ कैण्ट के क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने किया सीवर लाइन का निरिक्षण

लखनऊ। सीवर लाइन पड़ने के कारण ध्वस्त आलमबाग की सड़को के पुर्ननिर्माण कार्य को नवम्बर 2021 तक पूर्ण करने का आश्वासन जल निगम के अधिकारियों द्वारा प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी पूर्व विधायक, लखनऊ कैण्ट व सांसद प्रयागराज को दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि विधायक के रूप में सन् 2013 से 2017 के बीच कैण्ट विधानसभा में सीवर लाइन डलवाने के लिए प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने लम्बा संघर्ष किया था। उनके संघर्ष का प्रतिफल था कि पहले जे.एन.एन.यू.आर.एम में तथा कालान्तर में योजना के परिवर्तित नाम अमृत हो जाने के बाद रू0 241 करोड़ की सीवर परियोजना स्वीकृत हुयी थी।
अमृत योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन Distt 4 Z one 4 फेज 1 और 2 के अन्तर्गत आलमबाग में पड़ रहे सीवर लाइन तथा रोड़ कटिंग के उपरान्त सड़कों के पुर्ननिर्माण के संदर्भ में सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की कि नवम्बर तक सभी ध्वस्त सड़को का पुर्ननिर्माण कर दिया जायेगा।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आलमबाग क्षेत्र में पड़ने वाली सीवर 155 किमी0 में से 49 किमी0 सीवर पड़ चुकी है। उन्होने बताया कि रोड कटिंग के उपरान्त लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम की ओर से जल निगम द्वारा सड़को की मरम्मत की जाती है। उक्त कार्य हेतु धनराशि लोक निर्माण विभाग को तथा जल निगम को प्राप्त हो चुकी है।
सांसद प्रो0 जोशी द्वारा नागरिको की ओर से दिये गये प्रत्यावेदन को अनुसार सब रोड कटिंग व दुर्दशा की बात उठायी गयी तो अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 3.5 किमी लोक निर्माण की व 46 किमी0 नगर निगम की सड़के काटी गयी है। दोनो ही संस्थाये सड़क बनाने का कार्य प्रारम्भ कर चुकी है परन्तु कोविड व वर्षा ऋतु के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है।
उन्होने यह भी बताया कि बहुत मुश्किल से 3 किमी दूर आशियाना में पम्पिंग स्टेशन का स्थान मिल गया है।
सांसद जोशी ने दोनो विभागो के कार्यवाही को अपर्याप्त बताते हुए उनसे मांग की कि किसी भी हालत में आलमबाग की कटी सड़को को पुर्ननिर्माण कार्य नवम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाय ताकि क्षेत्र वासियों का जीवन सुगम हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *