लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने जीओसी राइजिंग स्टार कॉर्प्स का पदभार संभाला



लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने गुरुवार को योल के राइजिंग स्टार कोर के 17वें कॉर्प्स कमांडर के रूप में पदभार संभाला।
लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सैन्य अकादमी से पढ़ाई की है और उन्हें दिसंबर 1987 में चार पैरा (विशेष बल) में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने 35 वर्ष के शानदार करियर में ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन आर्किड में भूमिका निभाई है। साथ ही उन्हें लेबनान और श्रीलंका में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में विदेशी युद्ध का भी अनुभव है।
राइजिंग स्टार कॉर्प्स से पहले वह लखनऊ के सेंट्रल कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर थे। इसके अलावा इन्फैंट्री स्कूल महू और स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड में भी रह चुके हैं।