कश्मीर में धूमधाम से मनायी गयी बैसाखी



केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुवार को बैसाखी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया।
बैसाखी के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचे।
श्रीनगर के रैनावारी पर स्थित चट्टी पड़शाही गुरुद्वारा में पर्व का उत्सव मनाया गया। सिख समुदाय के महिला और बच्चे सहित अन्य सदस्य चट्टी पड़शाही गुरुद्वारा पहुंचें और उन्होंने वहां प्रार्थना की।
बैसाखी के अवसर पर लोगों ने देश और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए विशेष तौर पर प्रार्थना की। कश्मीर के प्रमुख सभी गुरुद्वारों में लोगों ने प्रार्थनाएं, कीर्तन और लंगर का आयोजन किया।
जम्मू-कश्मीर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित अन्य नेताओं ने बैसाखी के अवसर पर लोगों को बधाईयां दीं।