महिला थाना प्रभारी ने परिवार परामर्श कर पति – पत्नी के रिश्ते को टूटने से बचाया
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में परिवारिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला द्वारा एक बार फिर पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर आपस में सुलह कराते हुये परिवार को टूटने से बचाया। है, उल्लेखनीय है कि रोशनी पत्नी आकाश कठेरिया निवासी मोहल्ला नैकानापुरा महोबा द्वारा अपने पति आकाश के विरद्ध शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु दोनों पक्षों को महिला थाना बुलाया गया था जिसमें दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनकर, दोनों को समझाया गया, जिसके उपरान्त दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में विवाद न करने एवं आपस में मिलजुल कर रहने हेतु कहा, इस तरह दोनों पक्षों द्वारा शुक्रवार को आपस में सुलह की गयी, सुलह होने पर दोनों पक्षों को आपस में सामन्जस्य बिठाकर सही प्रकार से आपस में मिलजुलकर रहने तथा पति पत्नी के कर्तव्यों को निर्वाहन करने की सलाह दी गयी । इस दौरान महिला थाना टीम में महिला कांस्टेबल चांदनी एवं प्रीति पटेल, महिला पीआरडी संतोषी व् सरला देवी मौजूद रही।