कुशीनगर में हिंदू युवा वाहिनी ने पडरौना सीट पर भाजपा की विजय पताका फहराने को लिया संकल्प
कुशीनगर। पडरौना विधानसभा की सीट पर भाजपा की विजय पताका फहराने को लेकर नगर के जेपी पैलेस परिसर में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक की गई। मुख्यातिथि भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने जनपद के सभी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को जीताने के लिए हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं से संकल्प दिलाया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनपद के सीट पर अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जीताने के लिए डोर टू डोर लग जाएं। कार्यकर्ता यह सोचकर चलें कि हर सीट पर कार्यकर्ता ही चुनाव स्वयं लड़ रहे हैं। पांच वर्षों में जो कार्य लोगों को असंभव लग रहा था वह कार्य प्रदेश व जनपद में हुआ है। प्रदेश में बिजली,सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है। बुनियादी व्यवस्थाओं को लेकर लगातार प्रदेश सरकार ने कार्य किया है। तीन मार्च को मतदान होना है। कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। वरिष्ठ हिन्दु नेता राजन जायसवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी भेद भाव भूलकर पडरौना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल समेत अन्य सीटों को प्रचंड बहुमत से बिजयी बनाने की अपील की। इसके उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी अपने सरंक्षक योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन,मन और धन से समर्पित हैं। इस दौरान हियुवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।