डीएम ने टीम वर्क के तहत कार्य करने का दिया निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गयी मतदाता जागरुकता अभियान बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान आपके लिए चुनौती और अवसर दोनों है। आप सभी एक ऐसी रणनीति के तहत कार्य करें जिससे आम लोग मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। ताकि मतदान की प्रतिशत मे वृद्धि हो। डीएम लिंगम गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को टीम वर्क के तौर पर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि बूथवार डाटा उपलब्ध करवाया जाए, टीम भावना के साथ कार्य किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी प्रकार के प्रचार प्रसार करने की भी अपील की। इस दौरान डीएम ने मतदान प्रशिशत बढाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों से सुझाव भी लिया।