05 December, 2024 (Thursday)

डीएम ने टीम वर्क के तहत कार्य करने का दिया निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गयी मतदाता जागरुकता अभियान बैठक

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान आपके लिए चुनौती और अवसर दोनों है। आप सभी एक ऐसी रणनीति के तहत कार्य करें जिससे आम लोग मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर  ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। ताकि मतदान की प्रतिशत मे वृद्धि हो। डीएम लिंगम गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को टीम वर्क के तौर पर कार्य करने का निर्देश देते हुए  कहा कि  बूथवार डाटा उपलब्ध करवाया जाए, टीम भावना के साथ कार्य किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी प्रकार के प्रचार प्रसार करने की भी अपील की। इस दौरान डीएम ने मतदान प्रशिशत बढाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों से सुझाव भी लिया।

परियोजना निदेशक राजनाथ भगत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग कमिटेड हो, लगन से कार्य करें, खानापूर्ति ना करें तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने  इस रणनीति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व तथा मतदान के दिन विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए। आशा, आंगनवाड़ी, सहायिका, शिक्षामित्र, पंचायत सहायक,  कोटेदार, ग्राम प्रधान,  एनसीसी, एनएसएस, युवा मंगल दल के सदस्यों का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वृद्ध, असक्त एवं दिव्यांग जन मतदाताओं को  पोलिंग बूथ तक पहुंचाने हेतु ई रिक्शा की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी गण, मतदाता जागरूकता के सभी नोडल,   जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार व इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *