कोलकाता करेगा ऑल इंडिया ब्रिज चैम्पियनशिप की मेज़बानी



कोलकाता के न्यू टाउन स्थित बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में 12-15 मई के बीच होने वाले चौथे ऑल इंडिया श्री सिमेंट ब्रिज टूर्नामेंट्स में भारत भर से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। पश्चिम बंगाल ब्रिज एसोसियेशन के सचिव देबाशीष रे ने यह जानकारी दी।
रे ने बताया कि भारतीय ब्रिज महासंघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में ख्यातिप्राप्त हेमा देओरा, मुंबई के जैगी शिवदसानी, दिल्ली के अशोक गोयल, स्थानीय चैलेंजर सुमीत मुखर्जी, सुकमल दास और सुब्रता साहा शामिल होंगे।
इनके अलावा देबोब्रता मज़ूमदर, शिवनाथ डे सरकार, प्रणोब बर्धन, राजेस्वर तिवारी, कीज़ाद अंकलेसरिया ने भी 50 टीमों के इस टूर्नामेंट में अपना नाम दर्ज कराने की पुष्टी की है।
वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय ब्रिज खिलाड़ी कमल मुखर्जी भी सायंतन कुशारी, सागनिक रॉय और बभ्रुवाहन बोस जैसे कई कनिष्ठों के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट जीतने वाले को पांच लाख रुपये की ईनाम राशि से नवाज़ा जाएगा।