01 November, 2024 (Friday)

बच्चों में नशीले पदार्थों का व्यसन नशीले पदार्थों की बिक्री तथा परिवहन रोकने के लिए हुई बैठक

कुशीनगर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कुशीनगर के बच्चों में ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थों के व्यसन एवं उनकी विक्री तथा अवैध  ट्रैफिकिंग रोकने के लिए समस्त विभागों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाएं जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक एवं अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय की अध्यक्षता में अनेक विभागों की एक आवश्यक बैठक 3:30 बजे विकास भवन सभागार मे बैठक आहूत की गयी जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सदर), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत कुशीनगर, अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड,अभिहीत अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन, औषधि निरीक्षक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि के अंदर पान,गुटखा, सिगरेट, तंबाकू, शराब, ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही 100 मी0 की परिधि में स्थित दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर को टीम गठित करने के लिए निर्देश किया। बैठक में फार्मेसी की सभी दुकानों पर एवं विद्यालय तथा शैक्षणिक संस्थानों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी की विशेष व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। औषधि निरीक्षक एवं अ अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को टीम गठित कर पूरे जनपद में मेडिकल एवं फार्मेसी की दुकानों के रेंडम चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया। आबकारी विभाग एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को यह निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर एवं पान गुटखा तंबाकू शराब आदि की दुकानों पर इस आशय का बैनर लगवाए कि यदि कोई व्यक्ति बच्चों को मादक पदार्थ की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसे 7 साल की कैद और एक लाख तक जुर्माने की सजा हो सकती है।
बैठक का संचालन नोडल अधिकारी/
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कुशीनगर विमलेश कुमार ने किया।इस बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, खंड शिक्षा अधिकारी गण अजय कुमार तिवारी, दयाचंद, अनूप गुप्ता, विजय गुप्ता, सत्येंद्र पांडे, आशीष मिश्रा, देव मुनि वर्मा, जय प्रकाश मौर्या, अमित सिंह, हिमांशु सिंह, अंकिता सिंह, अनिल  मिश्र, जितेंद्र गौतम, विवेक पांडे, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, अकिल, अखिलेश चौधरी तथा बलवंत बहादुर उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *