01 November, 2024 (Friday)

डीएम, एसपी एवं अन्य उच्चाधिकारियों ने एयरपोर्ट के डाकबंगले में समीक्षा बैठक कर दिए कई आवश्यक निर्देश।

कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के सम्भावित उद्घाटन की तैयारियों को लेकर जहाँ जिले के अधिकारियों की चहल-पहल बढ़ी है, वही एयरपोर्ट के आड़े आ रहे कमियों को पूरा करने के लिए अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व समीक्षा बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। इस क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही एयरपोर्ट व जिले के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में डीएम ने कई विन्दुओं पर अधिकारियों से चर्चा की, तो वही आवश्यक निर्देश भी दिए।
काबिलेगोर हो कि अक्टूबर माह में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संभावित उद्घाटन को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र कुमार पटेल जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पहुँचे। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, साफ-सफाई, जल निकासी सहित अन्य विन्दुओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही एयरपोर्ट का सम्भावित उद्घाटन के तैयारियों का भी जायजा लिया। तैैयारियो को सफल बनायें जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वही पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था जैसे पुलिस बल की तैनाती, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरा, वाच टावर, ड्रैगन लाइट आदि की समीक्षा की। इसके पश्चात एयरपोर्ट के डाकबंगले में डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई विन्दुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनिल कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार मौर्य, सिविल हेड नारायण प्रसाद कोरी, इमीग्रेशन अधिकारी प्रताप सिंह यादव, बीएसएनएल के अधिकारियों में एसके गुप्ता एजीएम, वी पी सिंह, दीप मोहन,   उप जिलाधिकारी कसया प्रमोद तिवारी,  क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश:-*
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सम्भावित उद्घाटन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण व समीक्षा बैठक करने पहुँचे डीएम ने जिले के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने बीएसएनएल के अधिकारियों एवं सूचना विज्ञान अधिकारी से नेट कनेक्टिविटी, इंटरकॉम फैसिलिटी, यूपीएस आदि के बारे में उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। तो जिला पंचायती राज अधिकारी को जल जमाव, परिसर में उगी घासों की कटाई उचित समय से कर लिए जाने के निर्देश दिए गए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *