चंडीगढ़ पहुंचे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, कुछ ही देर में कर सकते हैं बड़ा एलान
पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे। उम्मीद है कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा एलान कर सकते हैं। केजरीवाल के चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले आप नेता ने यह दावा किया था कि पंजाब चुनाव जीतने के बाद दिल्ली की तरह ही हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। आप प्रवक्ता और दिल्ली विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब की महिलाएं महंगाई से बेहद नाखुश हैं।
इससे पहले केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा था…‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। इससे महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।’
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने पार्टी को पहले से तय स्थल पर संवाददाता सम्मेलन करने की इजाजत नहीं दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का डर इस हद तक पहुंच गया है कि उनके कार्यालय ने हमें पूर्व में तय किए गए स्थान पर प्रेस कान्फ्रेंस करने की इजाजत नहीं दी। चंडीगढ़ में केजरीवाल की घोषणा के बाद कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का करंट भेजेंगे। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन सभी आरोपों का खंडन किया था।