काशीपुर में एनसीसी भर्ती रद, अब नए सिरे से 28 दिसंबर को होगी, छात्रों ने लगाए थे गड़बड़ी के आरोप
राधे हरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों हुई एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया रद कर दी गई है। अब नए सिरे से यह भर्ती 28 दिसंबर को होगी। एनसीसी प्रभारी डा. पीपीएस चौहान ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी व एनसीसी कैडेट की एनसीसी प्रवेश/भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर को कालेज में हुई थी, लेकिन अब भर्ती को रद कर दिया गया है। नए सिरे से भर्ती निकाली गई है। अब भर्ती प्रक्रिया 28 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से महाविद्यालय के एनसीसी कार्यालय में होगी। भर्ती प्रक्रिया 78-यूके बीएनएससीसी बटालियन हल्द्वानी द्वारा पूरी कराई जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया मेें वही छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, जिनका पूर्व में आवेदन पत्र जमा है। उन्होंने बताया कि एनसीसी भर्ती के लिए कुल 19 पद हैं। एनसीसी प्रथम वर्ष में 9 और तृतीय वर्ष में 10 कैडेट को भर्ती किया जाएगा।
भर्ती स्वास्थ्य, शारीरिक और लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। भर्ती के लिए आने वाले विद्यार्थी/कैडेट अपने सभी एनसीसी प्रमाण पत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ लेकर उपस्थित हों। अगर कोई विद्यार्थी या कैडेट भर्ती में प्रतिभाग नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। बतादें कि 15 दिसंबर को कालेज में हुई एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का कुछ छात्रों ने विरोध किया था। प्रक्रिया में गड़बड़ी बताते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था। भर्ती प्रक्रिया दोबारा से कराने की मांग की गई थी। बताया जा रहा है कि उसी ज्ञापन के बाद भर्ती प्रक्रिया को रद किया गया। डा. पीपीएस चौहान ने कहा कि गड़बड़ी के सभी आरोप पूरी तरह से निराधार थे, लेकिन छात्रों की मांग का सम्मान किया गया है।