25 November, 2024 (Monday)

HBTU Kanpur: Whatsapp पर डाउट क्लियर कर रहे छात्र, Google Meet पर क्लास

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय ‘एचबीटीयू’ अभी छात्रों के लिए नहीं खुला है। इस बात से बेफिक्र उन्होंने अगली सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। उनकी इस तैयारी में नौ महीने का ऑनलाइन पठन पाठन का अभ्यास उनके काम आ रहा है। गूगल मीट उनकी कक्षा बनी हुई है और शिक्षक उनके मार्गदर्शक। बीटेक के दो हजार से अधिक छात्र छात्राएं वाट्सअप पर अपने डाउट क्लीअर कर रहे हैं। उनके डाउट क्लीअर करने के लिए प्राफेसर वाट्सअप पर उत्तर भेज रहे हैं। गूगल मीट पर वह उनसे रूबरू होकर कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलाॅजी, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग समेत अन्य ब्रांच के छात्र छात्राओं का इस प्रकार से अभ्यास करा रहे हैं जैसे ऑफलाइन कक्षाएं चल रही हों।

छात्र छात्राओं का अभ्यास देखने के बाद अब एचबीटीयू प्रशासन शनिवार से उनकी कैरीओवर की ऑफलाइन परीक्षाएं शनिवार से कराने जा रहा है जबकि जनवरी माह में सेमेस्टर परीक्षाएं कराए जाने की तैयारी है। बीटेक की 13 ब्रांच में ढाई हजार से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। उनके लिए परीक्षा कराए जाने के लिए स्लाॅट बनाया जा रहा है। इससे पहले एचबीटीयू प्रशासन पहली बार आॅनलाइन परीक्षाएं करा चुका है। कोविड-19 के बीच यह दूसरी बार है जब परीक्षाएं होने जा रही हैं।

ऑडियो व वीडियो लेक्चर का भी प्रसारण

एचबीटीयू के प्रति कुलपति प्रो. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्र छात्राओं का एक आॅनलाइन ग्रुप बनाया गया है। इसके अलावा प्रोफेसरों का अपना वाट्सअप गु्रप है। विभागाध्यक्ष इन दोनों गु्रप से जुड़े हुए हैं। छात्रों के लिए प्रसारित होने वाले आडियो व वीडियो लेक्चर के जरिए उन्हें सूत्र, प्रश्न व सवाल हल कराए जा रहे हैं। इस पर विभागाध्यक्ष नजर रखते हैं कि कितना कोर्स पूरा हो चुका है। उसकी रिपोर्ट कुलपति को भेजी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *