नेपाल के कपिलवस्तु जिले में ड्रागन फल की खेती का शुभारंभ
( सिद्धार्थनगर )। नेपाल के जिला कपिलवस्तु में पहली बार ड्रागन फल की व्यवसायिक खेती का शुभारंभ लुंबिनी प्रदेश सभा सदस्य विष्णु पंथी ने किया।
विष्णु पंथी इस फल की खेती का शुभारंभ करते हुए कहा इस व्यवसाय से लोगों को एक तरफ जहां पैसे की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी तरफ इस फल का उपयोग करने वालों को अनेकों प्रकार का लाभ मिलेगा।
इस खेती को करने वाले बाणगंगा नगर पालिका वार्ड नंबर 9 भलवाड भरतपुर के प्रेम पांडे, केशव सापकोटा, देवराज पौडेल, तीनों लोगों ने मिलकर इस व्यवसाय खेती का निर्णय लिया है। केशव पांडे ने बताया कि इस फल के पेड़ को लगाने के 2 वर्ष बाद फल मिलेगा तथा नेपाल के मंडी में 1000 से 12 सौ रुपये प्रति किलो बिक्री की संभावना है। नेपाल में पहली बार दांग जिले में इसकी खेती की गई थी। जिसमें लोगों को सफलता मिली जिससे इस खेती को करने के लिए हम लोग भी आगे आए और इस फल की खेती जिले में पहली बार किया गया है। इस फल का उपयोग, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हेमराज घिमिरे ने बताया कि इसका उपयोग उच्चस्तरीय एनर्जी ड्रिंक, आइसक्रीम, वाइन, ब्रांडी, सहित केक, लस्सी आदि बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा। स्वास्थ वर्धक, डॉ हेमराज घिमिरे ने बताया यह फल गर्भवती महिला कोलेस्ट्रॉल उच्च रक्तचाप सहित वजन घटाने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है तथा साथ में कैंसर रोधी यह फल है और हड्डी मजबूत करने के लिए सहायक है शरीर को लाभ पहुंचाने वाले सेल्स को निर्माण करने में भी सहायक सिद्ध होगा बुजुर्ग तथा बच्चों आंखों की रोशनी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।