11 April, 2025 (Friday)

कानपुर बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से महामंत्री के चयन में अनुराग का नाम किया आगे।

कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को कोर्ट राजनीति के चाणक्य कुलदीप आनंद बाबा व हेमेन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में महामन्त्री पद के चुनाव को लेकर सिविल लाइंस स्थित महफ़िल रेस्टोरेंट में प्रत्याशी अनुराग श्रीवास्तव के समर्थन में प्रथम चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। चुनावी जनसभा में समस्त अधिवक्ताओ ने महामन्त्री पद के प्रत्याशी अनुराग श्रीवास्तव को प्रत्यक्ष रूप से कानपुर बार एसोसिएशन के आगामी महामन्त्री बनाने का संकल्प लिया। जनसभा में पहुँचे अधिवक्ताओं ने प्रत्याशी का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। चुनावी जनसभा में अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए महामन्त्री पद के प्रत्याशी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर बार एसोसिएशन किसी की पैतृक जागीर नही है बल्कि यह अधिवक्ताओं का एक बहुत ही मजबूत व संगठित परिवार है। बार एसोसिएशन के चुनाव में एक प्रक्रिया के तहत अपनी दावेदारी प्रस्तुत करना सभी अधिवक्ता साथियों का एकाधिकार है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर किसी को भी आपस में भेदभाव नही रखना चाहिए और बल्कि जीत व हार को दरकिनार कर आपस में प्रेम स्नेह सौहार्द बनाये रखना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि साथियों आप सभी ने जो जिम्मेदारी सौपने का फ़ैसला लिया है उस पर मैं सदैव खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और हमेशा अधिवक्ता हित मे कार्य करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि महामन्त्री बनने के बाद अधिवक्ता हित में कार्य करना व उनके अधिकारों के लिये निरन्तर प्रयासरत रहना मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। वहीं चुनावी जनसभा का संचालन कर रहे कोर्ट राजनीति के चाणक्य के उपनाम से चर्चित पूर्व विधायक प्रत्याशी एड. कुलदीप आनंद बाबा ने प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करते हुए अपने सम्बोधन कहा कि मैं बहुत समय से देख रहा हूँ कि कुछ अराजकतत्वों के कानपुर कचहरी में आ जाने से अधिवक्ताओ की गरिमा व सम्मान में काफी गिरावट आई है। इन अराजकतत्वों की नकारात्मक गतिविधियों के कारण अधिवक्ताओं की छवि भी खराब हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुराग के बार का महामंत्री बनने के बाद उन अराजकतत्वों को चिन्हित कर कानपुर कचहरी से उनको बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा और अधिवक्ताओं की खोई हुई गरिमा और सम्मान को पुनर्स्थापित करने का काम किया जायेगा। जनसभा में पूर्व महामंत्री सर्वेश सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री हेमेंद्र श्रीवास्तव, एड. धर्मेन्द्र कश्यप, एड. संगम साहू, एड. अशोक वर्मा, एड. रोहित जायसवाल, एड. अमर मोदी, एड. अंकित वर्मा, एड. दिनेश समुन्द्रे, एड. रजनीश पाल, एड. ओसामा, एड. विकास श्रीवास्तव, एड. रोहित सिंह समस्त अधिवक्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *