कान्हा पशु आश्रय केंद्र का किया निरीक्षण।
कुशीनगर। जिले के रामकोला में गोपाष्टमी पर्व पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा की जिस तरह से पूरे एशिया में दुग्ध व दूध से निर्मित वस्तुओं में गुजरात नम्बर वन है उसी तरह उत्तर प्रदेश भी भाजपा सरकार में दुग्ध व उससे बनने वाले सामानों का हब बनेगा ।
उक्त बातें वृहस्पतिवार को रामकोला कान्हा पशु आश्रय केंद्र के प्रांगण में गौपाष्टमी के पावन अवसर पर पूजा अर्चना के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व गोसेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह ने कही।श्री सिंह ने आगे कहा गौ माता के अंदर करोड़ो -करोड़ो देवताओं का वास होता है इस लिए प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की बागडोर सम्भालते ही गौसेवा आयोग का गठन किया और राजीव गुप्ता को सचिव बनाया था। हम अपने को सौभाग्यशाली मानते है कि हम उस आयोग के उपाध्यक्ष बने और गौमाता का सेवा करने का अवसर मिला। प्रदेश की भाजपा सरकार ने 97.5 करोड़ रुपये इस आयोग को देने का कार्य किया था।गौपाष्टमी हम लोग इस मना रहे है जिससे पूर्व की परम्परा कायम रहे।या यूं कहें कि इस परंपरा को कायम करने के उद्देश्य से ही मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्पना जायसवाल उपजिलाधिकारी कप्तानगंज तथा संचालन अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने किया । इस दौरान पूर्व चेयरमैन अजय गोविंद राव, राधेश्याम दीक्षित , कर्मवीर गोविंद राव , विश्व जीत गोविंद राव ,राकेश गोविंद राव,बबलू उर्फ शिवेंद्र सिंह, बबलू राव,फूलबदन कुशवाहा, अनूप श्रीवास्तव,राहुल गोविंदराव,सभासद जुल्फकार अली,सुग्रीव प्रसाद, शम्भू जायसवाल,मनोनीत सभासद अनिरुद्ध खरवार,प्रसिद्व नारायणदूबे,नीरव गोविंदराव ,पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विनय,नगर पँचायत के एकाउंटेंट हरेराम शर्मा,विंध्याचल यादव सहित सभासद एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।