जूनियर इंजीनियर सिविल के 209 पदों के लिए 15894 ने दी परीक्षा
जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल के 209 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की। यह परीक्षा 27 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर 2021 तक चली।
जम्मू कश्मीर के जम्मू, कठुआ, श्रीनगर, बड़गाम और बारामुला जिलों में बनाए गए 26 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सिविल के 209 पदों के लिए 22728 उम्मीदवारों के आनलाइन आवेदन हासिल किए थे जिसमें 15894 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। वहीं बोर्ड विभिन्न विभागों में रिक्त 846 पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित कर कर रहा है। परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू हुई थी जो 2 नवंबर तक चलेगी और बाद में 8 से 12 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा सुचारू रूप से करवाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।