संयुक्त मीडिया क्लब ने सड़क पर उतर किया विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा
महोबा। कानपुर के तीन पत्रकारों के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के विरोध में सोमवार के रोज संयुक्त मीडिया क्लब ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सड़क में उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमें वापस करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी सदर को तहसील में एक ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो कि विगत दिनों कानपुर के तीन पत्रकारों मोहित कश्यप,अमित सिंह व याशीन अली के विरुद्ध कानपुर प्रशाशन द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसके विरोध में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण पोद्दार की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव के नेतृत्व में संयुक्त मीडिया क्लब ने शहर के अम्बेडकर पार्क से विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला गया जो आल्हा चौक, ऊदल चौक, मेन मार्केट होते हुए तहसील पहुच कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार यादव को सौपा। एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में संयुक्त मीडिया क्लब ने उल्लेख किया है कि कानपुर के पत्रकार मोहित कश्यप,अमित सिंह व याशीन अली ने प्राथमिक विद्यालय के मासूम बच्चों को बिना स्वेटर पहने व हाफ शर्ट के खुले आसमान के नीचे बैठे बच्चों को अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जा रहा था जिसकी खबर प्रकाशित की थी जिससे नाराज होकर वहां के विद्यालय स्टाफ द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जो पत्रकारिता की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कानपुर के पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमे जल्द वापस किए जाएं। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुहम्मद यूनुस खान, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण पोद्दार, बुंदेलखंड प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार इरफान पठान, चित्रकूट, झांसी मंडल के महासचिव मनोज ओझा,विष्णु गुप्ता,शांतनु सोनी,विजय प्रताप सिंह,अनिल कुमार सेन,इमामी खान,उमाकांत द्विवेदी,शहनवाज हुसैन, धर्मेन्द्र कुमार,धर्मवीर सेन,मनीष चौरसिया, इफ्तार अली, मकबूल खान,इमरान अली,डाक्टर अभिषेक सक्सेना, शरद अग्रवाल, बिहारी लाल गाडगे,आमिर उद्दीन आदि आधा सैकड़ा से अधिक शहरी व ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।