जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा को लेकर महबूबा मुफ्ती ने JMIU से किया यह अनुरोध
JMIU Exam 2020: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं निलंबित होने के परिप्रेक्ष्य में जामिया मिलिया इस्लामी विश्वविद्यालय (जेएमआईयू) से राज्य के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प तलाशने का अनुरोध किया है।
सुश्री महबूबा ने ट्वीट कर कहा, “जामिया विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है जिसके लिए लैपटॉप और तीन घंटे तक निर्बाध हाईस्पीड डाटा की जरूरत होगी। राज्य में इंटरनेट सेवाएं निलंबित है और इस कारण यहां के छात्र काफी मुश्किलों में हैं। उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने का आग्रह है।”
दक्षिणी कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारत संचार निगम लिमिटेड समेत सभी सेल्यूलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित है। फोर-जी इंटरनेट पर प्रतिबंध की समीक्षा के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद जम्मू कश्मीर में यह सेवा निलंबित है।