CBSE practical exam 2021: सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द या स्थगित होगी या नहीं, जानें शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब
CBSE 12th Exam 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आगामी बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट जारी कर दी जाएंगी।
एक छात्र जिज्ञांश ने प्रश्न किया कि लैब में जाने का मौका नहीं मिल पाया, क्या हमारी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द या स्थगित होगी? इस छात्र के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड में प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूली स्तर पर होती हैं। अगर आगे जाकर प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर न देने की स्थिति होती है तो आपके सुझाव की दिशा में हम विचार विमर्श करेंगे।
उन्होंने यह भी विद्यार्थियों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा। आपको बता दें कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है।