10 April, 2025 (Thursday)

Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में आज कोरोना से 2 मौतें, फिर मिले 223 पॉजिटिव; जानें ताजा हाल

Jharkhand Coronavirus Update झारखंड में एक बार फिर बुधवार को स्वस्थ होने से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। 24 घंटे के भीतर यहां 223 नए संक्रमित मिले, जबकि 185 मरीज ही स्वस्थ हुए। वहीं, रांची में दो कोरोना मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 15,534 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 223 संक्रमित पाए गए।

एक बार फिर सबसे अधिक रांची में 87 संक्रमित मिले। हालांकि यहां 90 मरीज स्वस्थ भी हुए। रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम में 40, बोकारो में 20, धनबाद में 18 तथा हजारीबाग में 13 संक्रमित की पहचान हुई। गोड्डा, जामताड़ा, कोडरमा, पाकुड़, साहिबगंज में कोई संक्रमित नहीं मिला। अन्य जिलों में दस से कम संख्या में ही संक्रमित मिले। स्वस्थ होने से अधिक नए संक्रमित मिलने से राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 1,620 हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *