जश्न-ए-आज़ादी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जश्न- ए -आजादी ट्रस्ट करेगा विविध आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुए एहतियात के पूरे प्रबंध होंगे
लखनऊ।जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कोरोना महामारी से संबंधित शासकीय और चिकित्सीय निर्देशों को देखते हुए सभी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक होटल रॉयल कैफ़े में आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता।कैलाश चंद जैन ने की।तथा संचालन वामिक खान ने किया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान ने बताया कि हिन्दू,मुसलिम, सिख,ईसाई,जैन, बौद्ध,आदि सभी एक साथ मिलकर 15 अगस्त के इस जश्न में शामिल होंगे। ट्रस्ट के महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए बस इसी भावना के साथ आज़ादी का उत्सव हम सब जोर शोर से मनाते है ।15 अगस्त के
इस झंडारोहण में सभी धर्मों के धर्म -गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे।साथ ही इस राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ करेंगे।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी एस एम पारी,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता उत्सव की शुरुआत लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ होगी।
शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क बांटा जाएगा। शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण होगा।देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित होगा।
हेल्थ कैम्प और जरुरतमंदो के लिए ब्लड डोनेट किया जाएगा।शहर में सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान भी किया जाएगा।मोमबत्तियां जला शहीदों को श्रधांजलि दी जाएगी।तथा तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और 75 किलो के लड्डू का वितरण भी किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से नानकचंद लखमानी,सरदार परमिन्दर सिंह,मौलाना मुश्ताक,आर डी द्विवेदी,मौलाना सुफियान,केरल के रियाज़,मोहम्मद साहिल,अब्दुल वहीद,एस एम पारी,जुबैर अहमद,कृष्ण दत्त मिश्र,एहतिशाम वारसी,संजय सिंह,मुर्तुज़ा अली,मनुव्रत बाजपेई, शहजादे कलीम, तौसीफ हुसैन,मनोज सिंह चंदेल,रज़िया नवाज़,शाहिद सिद्दीकी,आबिद अली कुरैशी,महेश दीक्षित, ने स्वतंत्रता दिवस को दीपावली और ईद के पर्व की तरह मनाने की बात कही।