19 May, 2024 (Sunday)

कश्मीर में इस साल हुए 93 एनकाउंटर, 172 आतंकी मारे गए, भारी मात्रा में बरामद हुए हथियार

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में इस साल 2022 में अब तक कुल 93 सफल एनकाउंटर हुए हैं। सुरक्षा बलों के साथ हुई इन 93 मुठभेड़ों में 172 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से 42 विदेशी आतंकी थे। कश्मीर के एडीजीपी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के सबसे ज्यादा 108 आतंकी मारे गए।

कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि इस साल लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी। इसके बाद जैश के 35, एचएम के 22, अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए। इसी तरह इस दौरान आतंकवादी रैंकों में 100 नई भर्तियां दर्ज की गईं, जो पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत कम है। इनमें से 74 लश्कर में शामिल हुए।

इन नए रंगरूटों में से 65 मुठभेड़ों में मारे गए, 17 गिरफ्तार किए गए और 18 अभी भी सक्रिय हैं। नए भर्ती किए गए आतंकवादियों में से 65 पहले महीने के भीतर ही मारे गए। एडीजीपी ने कहा कि इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार, 121 एके राइफलें, 8 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल बरामद हुई। आईईडी, बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया।

वहीं, इस साल कश्मीर जोन में अलग-अलग आतंकी मुठभेड़ों और मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान कुल 360 हथियार बरामद किए गए, जिनमें से 121 AK सीरीज राइफलें, 8 M4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में आईईडी, स्टिकी बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया। इसकी वजह से कई आतंकी घटनाएं टल गईं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *