ट्विटर के मुद्दे पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, सभी को मानना होगा देश का कानून



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में बुधवार को कई बड़े फेरबदल किए। नवनियुक्त सभी मंत्रियों ने आज से काम करना भी शुरू कर दिया। भारत सरकार और ट्वीटर के बीच चल रही खींचतान जगजाहिर है। ऐसे में नए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर के मुद्दे पर कहा कि सभी को देश के कानून का पालन करना चाहिए। ऐसे में मंत्री अश्विनी वैष्णव का इसारा ट्विटर कंपनी पर था कि उनकी मनमानी नहीं चलने वाली है।
पूर्व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी ट्विटर को भारतीय कानून मानने पर दबाव बनाते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिकी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को भारत के कानून मानने ही होंगे जहां वे जबर्दस्त कारोबार कर रहे हैं। आप भारत में काम करते हो, आप भारत में अच्छा पैसा कमाते हो, लेकिन आपका रुख यह होगा कि मैं अमेरिका के कानूनों का पालन करूंगा। यह कतई स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।