IPL 2022: पृथ्वी शा ने अपनी तेज पारी के दम पर तोड़ा आइपीएल में वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा (Prithvi Shaw) आइपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में लय में नहीं दिखे, लेकिन अब उन्होंने रफ्तार पकड़ ली है और केकेआर के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से तेज 51 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने साथी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और इसके दम पर ही दिल्ली की टीम ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर बनाया। शा ने वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन की मजबूत साझेदारी की तो वहीं वार्नर ने भी 61 रन का योगदान दिया।
पृथ्वी शा ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड
पृथ्वी शा ने केकेआर से पहले दिल्ली के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ भी 61 रन की शानदार पारी खेली। अब केकेआर के विरुद्ध उन्होंने 51 रन की पारी खेली और इस पारी के दम पर उन्होंने सहवाग का एक रिकार्ड तोड़ दिया। पृथ्वी शा अब आइपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। पृथ्वी शा ने इस लीग में पावरप्ले में अपने 1000 रन 57 पारियों में पूरे किए और दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने सहवाग को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने ये कमाल आइपीएल में 59 पारियों में की थी। बतौर भारतीय बल्लेबाज इस लीग में सबसे कम पारियों में पावरप्ले में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
आइपीएल में सबसे कम पारियों में पावरप्ले में 1000 रन पूरे करने वाले टाप 6 बल्लेबाज (Fewest innings to 1000 Powerplay runs in IPL by an Indian)
56 पारी- केएल राहुल
57 पारी- पृथ्वी शा
59 पारी- वीरेंद्र सहवाग
67 पारी- सचिन तेंदुलकर
67 पारी- सचिन तेंदुलकर
67 पारी- मुरली विजय