28 November, 2024 (Thursday)

गुजरात टाइटंस में एक कमजोर कड़ी, कैसा होगा हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग इलेवन

हैदराबाद के खिलाफ उतर रही टूर्नामेंट की एक मात्र अजेय टीम गुजरात प्लेइंग इलेवन में शायद की बदलाव करना चाहेगी। लगातार जीत हासिल कर रही टीम के लिए कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या की प्लानिंग सही साबित हो रही है। इन दोनों ने जिन खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया उन्होंने अपना काम बखूबी अंजाम दिया है। पिछले मैच में राहुल तेवतिया के दो लगातार छक्के से मिली जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।

ओपनिंग में वेड पर दबाव

पिछले तीन मैच में गुजरात की टीम को भले ही जीत मिली हो लेकिन ओपनर मैथ्यू वेड का बल्ला नहीं चला है। पहले मैच में 30 रन की पारी के बाद से वह दोनो मुकाबल में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचे हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल धमाकेदार फार्म में हैं पिछले मैच में 96 रन की पारी खेलने वाले गिल को पहल शतक का इंतजार होगा।

मिडिल आर्डर में कौन

टीम का मिडिल आर्डर सेट नजर आ रहा है। साईं सुदर्शन ने डेब्यू मैच में किसी मंझे हुए बल्लेबाज जैसा खेल दिखाया है। हार्दिक पांड्या अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं वह उपर आकर टीम के लिए उपयोगी पारी खेल रहा हैं। डेविड मिलर को टीम ने प्रमोट किया है जो फायदेमंद साबित हो रहा है।

तेवतिया और मनोहर फिनिशर

मैच फिनिशर की भूमिका में राहुल तेवतिया अपना काम बखूबी अंजाम दे रहे हैं। पिछले दो मैच में उन्होंने मुश्किल काम को आसानी से खत्म किया। दो लगातार छक्के से टीम को तीसरी जीत मिली। वैसे दूसरे मैच में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। मनोहर ने भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है।

गेंदबाजी में भी दम

लोकी फुर्ग्युसन की रफ्तार के साथ टीम के पास मोहम्मद शमी और राशिद खान का ढेर सारा अनुभव है। दर्शन नालकंडे का डेब्यू भी अच्छा रहा था तो कप्तान हार्दिक पांड्या भी अब चार ओवर का कोटा पूरा कर रहे हैं। इस टीम की गेंदबाजी में धार है और वह हैदराबाद के लिए मुश्किल होगी।

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, रशीद खान, मोहम्मद शमी, लौकी फर्ग्युसन, दर्शन नालकंडे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *