27 November, 2024 (Wednesday)

IPL 2020: संदीप शर्मा ने हैदराबाद को भुवनेश्वर कुमार की कमी नहीं खलने दी- ब्रैड हॉग

आइपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को प्लेऑफ में पहुंचाने में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई है। उनकी निरंतरता से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज ने टीम को भुवनेश्वर कुमार की कमी नहीं खलने दी।  मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट से हराकर, हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही।

संदीप ने इस मैच में रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक दोनों को आउट करते हुए मुंबई के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि अक्टूबर में, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर आइपीएल के 13 वें संस्करण से बाहर हो गए थे। हॉग ने कहा कि उनको लगता है कि संदीप ने भुवनेश्वर की चोट के बाद हैदराबाद को हुए नुकसान की भरपाई की। उन्होंने साथ ही कहा कि पेसर एक ‘अंडररेटेड’ खिलाड़ी है। संदीप ने इस साल अभी तक 11 मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 7.34 रही है।

संदीप शर्मा की निरंतरता से प्रभावित हुए हॉग 

हॉग ने ट्वीट करके कहा, ‘हैदराबाद के लिए अंडररेटेड खिलाड़ी संदीप शर्मा ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने  साबित किया कि वह भुवी के चोटिल होने पर हुए नुकसान को भरने के लिए सम्मान के हकदार हैं। इस आइपीएल में मेरे लिए उनकी निरंतरता सबसे प्रभावशाली चीज रही।’

एलिमिनेटर-1 में बैंगलोर से हैदराबाद का होगा सामना

बता दें कि आइपीएल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है। गुरुवार को मुंबई और दिल्ली के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम शुक्रवार को एलिमिनेटर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। इस टीम की विजेता क्वालीफायर दो में क्वालीफायर एक में हारी टीम से मैच खेलेगी। इस मैच में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को फाइनल खेलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *