गेंदबाजी शैली में बदलाव करके IPL 2020 में सफल रहे हैं यजुवेंद्रा चहल- स्कॉट स्टायरिस
आइपीएल 2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। आरसीबी के शानदार प्रदर्शन में स्पिनर यजुवेंद्रा चहल ने अहम भूमिका निभाई है। चहल ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस के अनुसार, चहल ने अपनी गेंदबाजी शैली में कुछ बदलाव किए हैं और संयुक्त अरब अमीरात की कंडीशन से अच्छा तालमेल बिठाया है। इससे उन्होंन टीम को महत्वपूर्ण समय पर विकेट दिलाई है।
स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स शो सलेक्ट डगआउट पर कहा,’ आइपीएल 2020 में चहल को फुल लेंथ पर 12 विकेट मिले हैं। गुड लेंथ पर उन्हें केवल पांच विकेट मिला है। इसके ठीक उलट साल 2019 में उन्होंने गुड लेंथ पर 15 विकेट लिए थे। फुल लेथ पर केवल तीन विकेट मिला था।’
यूएई में फुलर लेंथ गेंदबाजी करने वाली लेंथ
स्कॉट स्टायरिस ने आगे कहा कि यूएई में फुलर लेंथ गेंदबाजी करने वाली लेंथ है। यूएई और भारत की परिस्थितियां काफी अलग हैं। इस वजह से वह फुल लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं। आप किस गति पर गेंदबाजी कर रहे हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
चहल हवा में धीमी गति से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं
स्टायरिस ने कहा कि लेग स्पिनर चहल हवा में धीमी गति से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं और गेंद को अधिक उछाल दे रहे हैं। इससे वह बल्लेबाजों को ड्राइव करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और इस तरह उन्हें गलती करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव के विकेट का उदाहरण देते हुए उन्होंने यह बात कही।