शिखर धवन बोले- रहाणे के टीम में शामिल होने से मिली स्थिरता, मैं अब खुलकर खेल सकता हूं
IPL 2020 के क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरने से एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज और इस टूर्नामेंट में लगातार दो शतक ठोक चुके शिखर धवन ने एक बड़ा दावा किया है। बुधवार को शिखर धवन ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे टीम में स्थिरता लाए हैं और इससे उन्हें अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की ओपनिंग करते हुए खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी मिलती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने 54 और अंजिक्य रहाणे ने 60 रन की पारी खेली थी। इस मैच को दिल्ली ने 6 विकेट से जीता था। इसी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने आइपीएल के 13वें सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रहने के नाते टीम अब क्वालीफायर वन में मुंबई का सामना करेगी। इस तरह फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली को दो मौके मिलेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए शिखर धवन ने कहा, “हां, बिल्कुल, रहाणे के आने से टीम में स्थिरता आती है, आरसीबी के खिलाफ हमारे आखिरी मैच में, उन्होंने एक अद्भुत पारी खेली, हमारी टीम में इस तरह के अनुभव के साथ, मैं खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जाने के लिए स्वतंत्र रूप से खेल सकता हूं।” शिखर धवन आइपीएल 2020 में 14 मैचों में 525 रन बना चुके हैं, जिसमें लगातार दो शतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।
अपनी फॉर्म और ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पिछले चार वर्षों से आइपीएल में 500 रन बना रहा हूं, यह सीजन खास रहा है, क्योंकि मैंने दो शतक और दो डक(0 पर आउट) बनाए, मैं सिर्फ लगातार प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम को शानदार शुरुआत देना चाहता हूं। हर सीजन में मैं अच्छी तीव्रता के साथ खेलता हूं। एक बार जब आप रन बनाते हैं, तो आप अगले दौरे के लिए आत्मविश्वास लेते हैं, मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलने का आनंद मिलता है, मेरे लिए यह अच्छा मौका है कि मैं वहां पर अपनी क्लास दिखाऊं, हम लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए खेलेंगे।”