IPL 2020: मनीष पांडे बोले- मैं विकेट पर टिककर अपने शॉट्स खेलना चाहता था



राजस्थान रॉयल्स (SRH) के खिलाफ आठ विकेट की जोरदार जीत दर्ज करने के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज मनीष पांडे ने गुरुवार को कहा कि वह सिर्फ विकेट पर टिके रहना चाहते थे और अपने शॉट्स खेलना चाहते थे। हैदराबाद ने 155 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते हासिल कर ली।
मनीष पांडे और विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने क्रमशः 83 और 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के लिए पांडे को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस जीत के साथ, सनराइजर्स हैदराबाद आठ अंकोंके साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।
मैच के बाद मनीष पांडे ने कहा, ‘टीम को टॉप तीन से अच्छे प्रदर्शन की दरकार थी। मैं सिर्फ विकेट पर टिके रहना चाहता था और अपना शॉट्स खेलना चाहता था। अच्छा लगा यह रणनीति काम आई। जोफ्रा आर्चर को आराम से खेलने का हमारा प्लान था। गौरतलब है कि आर्चर ने डेविड वार्नर (4) और जॉनी बेयरस्टॉ (10) को बहुत जल्द आउट कर दिया था, लेकिन इसके बाद पांडे और शंकर ने हैदराबाद की पारी संभाला और अंत तक बल्लेबाजी की।
पांडे ने कहा कि हमने लेग स्पिनर्स और भारतीय गेंदबाजों और इसका फायदा मिला। मैंच अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और मैंने अपने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। बिजय को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हम इस मैच से सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि पूरे टूर्नामेंट में ऐसा प्रदर्शन जारी रखे।
जेसन होल्डर के तीन विकेटों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित बीस ओवरों में 154 पर रोक दिया। संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने क्रमश: 36 और 30 रन की पारी खेली, लेकिन टीम लगातार विकेट गंवाती रही। सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से शनिवार 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।