05 April, 2025 (Saturday)

मनीष पांडे ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा, रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

मनीष पांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद आकर्षक, तूफानी व समझदारी भरी पारी खेलते हुए अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। मनीष पांडे ने आइपीएल 2020 के 40वें मैच में नाबाद पारी खेलते हुए एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपनी इस पारी के दम पर मनीष पांडे अब आइपीएल में राजस्थान के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

मनीष पांडे ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड-

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पहले शिखर धवन के नाम पर था। उन्होंने 2018 में इस टीम के खिलाफ नाबाद 78 रन की पारी खेली थी, लेकिन मनीष पांडे ने धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वो हैदराबाद की तरफ से राजस्थान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 83 रन बनाए और इसमें रिकॉर्ड 8 छक्के और 4 चौके लगाए। मनीष पांडे को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वहीं उन्होंने इस लीग में 6 साल के बाद ये खिताब जीता। आखिरी बार उन्होंने साल 2014 आइपीएल फाइनल में पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *