मोबाइल फोन पर आवाज से संचालित हो सकेंगे बिजली उपकरण, जानिए कैसे
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, देवरिया से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अजय कुमार चौरसिया ने एक ऐसा डिवाइस तैयार करने का दावा किया है जिससे घर के बिजली उपकरण आपकी आवाज और मोबाइलफोन से भी चलेंगे। यह देसी जुगाड़ से तैयार डिवाइस है, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी), जिसकी लागत मात्र 650 रुपये है। इंटरनेट या गूगल से कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल घर से दूर कहीं से भी किया जा सकता है।
मूलत: फरेंदा, महराजगंज निवासी अजय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थापित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्किल एवं डेवलपमेंट के लिए नामित संस्था मेधा द्वारा आयोजित ई-यूूथस्केप में विजेता रहे हैं। मई में उन्हें पुरस्कृत किया गया है। अजय ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) डिवाइस को अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट किया जा सकता है। जिससे अपनी आवाज में ऑन और ऑफ बोलकर घर के सभी बिजली उपकरणों को चालू या बंद किया जा सकता है।
इस डिवाइस से लाइट, पंखा, फ्रिज आदि को स्मार्टफोन के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। अजय, घर की दीवार पर एक डिस्प्ले बनाकर अपने डिवाइस को और अधिक उन्नत बनाना चाहते हैं। यह चालू या बंद उपकरणों की स्थिति, ऊर्जा की खपत आदि को प्रदर्शित करेगा, जिस तरह से एक नियमित मीटर करता है।
पिता की दुकान को संभाला है अजय ने अजय के पिता पूरन सिंह चौरसिया का निधन इसी वर्ष अप्रैल में हो गया। उसके बाद उन्होंने दुकान को संभाला है। माता के अलावा तीन भाई व दो बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। बड़े भाई भी अपना कारोबार करते हैं।
आयरन मैन फिल्म देखकर मिली प्रेरणा
अजय के अनुसार इस डिवाइस को बनाने का विचार फिल्म आयरन मैन में टोनी स्टार्क नाम के पात्र से मिला, जिसके पास अपने सभी घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए जरविस नाम का एक असिस्टेंट होता है। टोनी स्टार्क जरविस की मदद से जिस प्रकार घर के सभी उपकरणों को नियंत्रित करता है, उसी प्रकार अजय ने भी अपने डिवाइस को बनाने का प्रयास किया है।
बाजार से बहुत सस्ती है डिवाइस
अजय द्वारा बनाई गई यह डिवाइस बाजार में उपलब्ध अन्य डिवाइस से काफी सस्ती तथा उनसे ज्यादा एडवांस है। बाजार में उपलब्ध आठ से दस उपकरणों को नियंत्रित करने वाला डिवाइस 60-70 हजार रुपये में आता है तथा उसको संचालित करने के लिए निरंतर वाईफाई की जरूरत होती है। अजय द्वारा बनाये गए चार उपकरणों को नियंत्रित करने वाले डिवाइस की लागत मात्र 650 रुपये आती है, तथा इसे ऑफलाइन (ब्लूटूथ द्वारा) संचालित किया जा सकता है।