Instagram नए अवतार में देगा दस्तक, जल्द भारत में होगी लॉन्चिंग, कम डेटा और सस्ते फोन में हो जाएगा सारा काम



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram की एक नए अवतार में एंट्री होगी। दरअसल Instagram की तरफ से ऐलान किया है कि कंपनी Instagram के lite वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी जल्द भारत में लॉन्चिंग होगी। Instagram Lite को सबसे पहले भारत में एंड्राइड यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद Instagram lite को ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा।
2MB से कम होगी साइज
बता दें कि यह पहला मौका नही है, जब Instagram की तरफ से अपने किसी फीचर को सबसे पहले भारत में टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले Instagram की तरफ से कई अन्य फीचर को ग्लोबल रोलआउट से पहले भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें Instagram Reels, Reels Tab और Live Rooms का नाम आता है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक Instagram का lite वर्जन 2MB से कम होगा। आपको बता दें कि आमतौर पर एक HD फोटो का साइज 2MB से ज्यादा होता है। मतलब किसी भी यूजर के लिए Instagram को इंस्टॉल करने के लिए बेहद कम इंटरनेट डेटा की जरूरत होगी। इससे यूजर को शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा।साथ ही तेज स्पीड का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा।
कम डेटा और मेमोरी वाले फोन को मिलेगा बड़ा फायदा
Instagram का नया वर्जन खासकर उन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद होगा, जिनको कम स्पीड इंटरनेट की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जिन यूजर के पास कम मेमोरी वाले फोन और ज्यादा स्टोरेज साइज वाले ऐप मौजूद है। ऐसे यूजर को Instagram Lite के आने से काफी फायदा होगा। Instagram का दावा है कि नया Lite वर्जन खासतौर पर एंड्राइड यूजर के लिए होगा, जो इंप्रूव्ड स्पीड, परफॉर्मेंस के साथ आएगा Instagram Lite ऐप बंगाली, गुजरात, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषा में उपलब्ध रहेगा।