कैबिनेट से स्पेक्ट्रम नीलामी को मिली मंजूरी, इसी माह जारी होगा नोटिफिकेशन



केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार की बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। सरकार की तरफ से 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz फ्रिक्वेंसी बैंड के स्पेक्ट्रम की नीलामी को इजाजत दी गई है, जो अगले 20 साल तक के लिए वैध होगी। सरकार की ओर से कुल 2500MHz फ्रिक्वेंसी बैंड की नीलामी की जाएगी, जिसकी कुल कीमत 3,92,332.70 करोड़ रुपये होगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस बारे में सूचना दी है।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन इसी माह जारी किया जाएगा। साथ ही सरकार की तरफ से मार्च 2021 तक इस नीलामी प्रक्रिया को आयोजित की जा सकती है।