पुलिस महानिरीक्षक ने जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी
महोबा। बुधवार के रोज पुलिस महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के0 सत्यनारायण द्वारा जनपद भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस कार्यालय महोबा पहुंच गार्द की सलामी ली गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह सहित जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी साथ ही वैश्विक महामारी के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराये जाने सम्बन्धी तथा रेंज कार्यालय महोबा पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस कार्यालय में अवस्थित समस्त शाखाओं के अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुये कई महत्वपूर्ण विषयों के सम्बन्ध में वार्ता की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये ।इसी क्रम में आई जी द्वारा जनपद के शातिर पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जनपद की कानून-व्यवस्था पैदल गस्त के दौरान सघन चेकिंग एवं रात्रि में प्रभावी गस्त पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिये गये हैं साथ ही अधिक से अधिक अपराधियों को न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके सजा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।इस अवसर पर जनपद महोबा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त समस्त शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।