वैक्सीन लगने के बाद भी डेल्टा वैरिएंट के चपेट में हवाइ का एक शख्स, अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के 6 फीसद मामले
होनोलुलु । पिछले माह नेवादा ( Nevada) गए ओआहु (Oahu) निवासी कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है जबकि यह शख्स कोरोना वैक्सीन की खुराक ले चुका था। यह जानकारी हवाइ (Hawaii) की ओर से दी गई। बता दें कि इस घातक कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण का पहला मामला भारत में आया था जो काफी संक्रामक है। अमेरिका में अभी कोरोना वायरस के इस वैरिएंट से संक्रमण के 6 फीसद मामले हैं। हवाइ के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर लिब्बी चार (Libby Char) ने बताया कि इस मामले में कोविड-19 वैक्सीन संक्रमण को रोक नहीं पा रहा। हालांकि ब्रिटेन में शोधकर्ताओं का कहना है कि वहां डेल्टा वैरिएंट को रोकने में फाइजर (Pfizer) वैक्सीन 96 फीसद असरदार है।