24 November, 2024 (Sunday)

इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा रहा अभिनव प्रयास

महोबा। जिले में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं । विभिन्न प्रकार के उद्योगों का विकास होने से जिले का विकास होगा और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे।
 में वृहद औद्योगिक आस्थान को डेवेलप करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम चरखारी राकेश कुमार के साथ कुलपहाड़ के नजदीक जमीन तलाशी। बतादें कि जिले में 1991 से अभी तक मात्र 3 छोटे औद्योगिक आस्थान संचालित हैं, जो प्रत्येक तहसील क्षेत्र में स्थित हैं।तहसील महोबा में फतहपुर बजरिया में स्थित 4 एकड़ के औद्योगिक आस्थान में 12, चरखारी जॉर्डन गंज में 2.26 एकड़ के औद्योगिक आस्थान में 2 तथा कुलपहाड़ तहसील के निकट के 1.9 एकड़ के औद्योगिक आस्थान में 1 इंडस्ट्री स्थापित है।जॉर्डन गंज चरखारी के आस्थान में वाशिंग पाउडर, ,अबीर गुलाल, चंदन आदि उपयोगार्थ गौरा पत्थर का पाउडर तैयार किया जाता है।कुलपहाड़ में सीमेंट ब्रिक तैयार की जाती है वहीं महोबा में एल्मुनियम के बर्तन, उडद की दाल, बेतवा स्टील, जूता, क्रशर पार्ट्स, व अन्य कृषि यंत्र बनाने के  उद्योग स्थापित हैं।
जिला मजिस्ट्रेट जनपद में बड़े  औद्योगिक आस्थान को विकसित कराने की कार्ययोजना तैयार करा रहे हैं, जहां कोल्ड स्टोरेज, मूंगफली दाना फैक्टरी, सीमेंट उद्योग, ऑयल व बेकरी उद्योग आदि डेवेलप कराये जा सकते हैं।आज के भ्रमण के दौरान डीएम ने जमीन को देखा और एसडीएम को निर्देश दिया कि 5 हेक्टेयर से अधिक की जमीन तलाशी जाए ताकि जिले में वृहद औद्योगिक आस्थान की स्थापना करायी जा सके।उन्होंने उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी को निर्देशित किया कि जमीन का प्रस्ताव अबिलम्ब तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाए अजर जल्द से जल्द महोबा में वृहद औद्योगिक आस्थान डेवेलप करने की कार्रवाही पूर्ण की जाए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *