Indian Railways: गोरखपुर-मुंबई की आठ प्रमुख ट्रेनों की संचलन अवधि बढ़ी, यहां देखें टाइम टेबल और ट्रेनों की लिस्ट



यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई जाने वाली आठ ट्रेनों के संचलन अवधि का विस्तार किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
इन ट्रेनों के संचलन अवधि का विस्तार
01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल तक।
01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 अप्रैल तक।
सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01093 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 30 अप्रैल तक।
सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01094 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 02 मई तक।
01129 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल तक।
01130 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 अप्रैल तक।
01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 26 अप्रैल तक।
01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल तक।
गोरखुपर से बांद्रा और सूरत के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05181/05182 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर तथा 05183/05184 गोरखपुर-सूरत-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे चलकर तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस रात 01.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 15 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 4.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी।05183 गोरखपुर-सूरत स्पेशल 14 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन सूरत रात 8.30 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 05184 सूरत-गोरखपुर स्पेशल 15 अप्रैल को सूरत से रात 11.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन गोरखपुर सुबह 5.35 बजे पहुंचेगी।
कल से चलेगी एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 01105/01106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 12.45 बजे चलेगी और गोरखपुर तीसरे दिन सुबह 8.05 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 14, 21 एवं 28 अप्रैल को गोरखपुर से सुबह 11 बजे चलेगी दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस शाम 4.15 बजे पहुंचेगी।