Indian Railway: एक बाक्स ने रोक दी ट्रेन, फिर एनाउंसमेंट हुआ… जल्दी करें लेट हो रही है रेल
अब जब कई महीनों के बाद से सिटी स्टेशन से ट्रेन चलने लगी है। लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे है तो छोटी-छोटी बात को लेकर लापरवाही के वजह से भी ट्रेन लेट हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ के सिटी स्टेशन पर हुआ है। जहां स्टाफ की लापरवाही से सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस 10 मिनट विलंब से रवाना हुई। शाम सात बजे ट्रेन चलने को तैयार थी, लेकिन उसमें लोको पायलट के सामान नहीं पहुंचने से ट्रेन 10 मिनट बाद गई।
एक तरफ कोरोना काल के बाद ट्रेनों का संचयलन जारी हुआ है तो रेलवे का प्रयास है कि अब ट्रेने लेट होकर न जाएं। ऐसे में अगर छोटी- छोटी बातों को लेकर ट्रेन लेट होने लगे तो पहले जैसी ही स्थिति रह जाएगी। मेरठ सिटी स्टेशन पर लोकोपायलट की बाक्स ही लोड नहीं किया गया। जिस कारण संगम एक्सप्रेस लेट होकर चली। गार्ड और लोको पायलट के मैसेज भेजने पर आनन-फानन में कर्मचारी बाक्स लेकर गए, तब जा कर ट्रेन आरंभ हो सकी।