11 April, 2025 (Friday)

India vs Bangladesh: पुणे की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

India vs Bangladesh Head to Head in ODI: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना आज बांग्लादेश के साथ होने वाला है. वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश ने भारत को एक बार ऐसी पटखनी दी थी जिसे आज भी याद कर भारतीय फैन्स चौंक जाते हैं.भारत और बांग्लादेश के बीच मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने अबतक 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत और 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि जिस तीन मैच में भारत को हार मिली है वह ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ मिली है. वहीं, इस मैदान पर आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया था. वहीं, इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम वनडे मैच खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल 40 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 31 मैचों में जीत मिली है तो वहीं बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. एक मैच बिना परिणाम के रहा है. India vs Bangladesh: पुणे की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ
India vs Bangladesh: किसमें कितना है दम, कौन सी टीम का पलड़ा है भारी
India vs Bangladesh Head to Head in ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने अबतक 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत और 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि जिस तीन मैच में भारत को हार मिली है वह ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ मिली है. वहीं, इस मैदान पर आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया था. वहीं, इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम वनडे मैच खेलने वाली है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *