23 November, 2024 (Saturday)

JDS नेता एचडी कुमारस्वामी NDA में शामिल होने के लिए कर रहे बीजेपी के न्यौते का इंतजार, रखी ये शर्त

बेंगलुरु: कर्नाटक की सियासत से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। JDS नेता एचडी कुमारस्वामी NDA में शामिल होने के लिए बीजेपी के न्यौते का इंतजार कर रहे हैं। JDS की ओर से NDA में शामिल होने के बदले में कर्नाटक में नेता विपक्ष का पद कुमारस्वामी को देने का प्रस्ताव रखा गया है।

गौरतलब है कि एनडीए का नेतृत्व बीजेपी करती है और साल 2024 के चुनावों में विपक्षी एकता की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में ट्वीट कर कहा था कि ओपी राजभर का NDA परिवार में स्वागत करता हूं। उनके आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी।

जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 जुलाई को दिल्ली के एक होटल में एनडीए की बैठक बुलाई है। इसमें उन पार्टियों को बुलाया गया है, जो 2024 के चुनाव में बीजेपी के साथ रहेगीं। इसमें जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और ओम प्रकाश राजभर को भी न्यौता भेजा गया है।

एनसीपी से अजित पवार भी पहली बार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेंगे। चर्चा है कि एनडीए की इस बैठक में 20 पार्टियां शामिल हो सकती हैं। विपक्षी एकता के ताने-बाने के बीच इसे बीजेपी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *